37.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

T20 World Cup: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को एक नया सुझाव भेजा गया

नई दिल्ली: अब जबकि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने में लगभग कुछ ही दिनों समय बाकी बचा है, तो चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को एक नया सुझाव भेजा गया है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल चाहते हैं कि पूर्व कप्तान विराट कोहली मेगा इवेंट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करें. यह बड़ा सुझाव देते हुए डुल ने अपनी संभावित भारतीय इलेवन का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस टीम में उन्होंने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी है. वैसे कोहली को लेकर दी गई सलाह ऐसी है, जिस पर किसी का भी मन डांवाडोल हो सकता है क्योंकि अभी तक आईपीएल में बतौर ओपनर कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है.

इस सुझाव में जान है
कोहली ने भारत के लिए खेले 109 टी20 मैचों में से 80 में नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 53.96 के औसत से 3076 रन बनाए है. लंबे समय से व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में यह कोहली की पसंदीदा पोजीशन रही है. फिर चाहे यह टी20 और या फिर वनडे. हालांकि, कोहली जारी आईपीएल संस्करण में ओरेंज कैप होल्डर हैं. और उन्होंने 6 पारियों में दो अर्द्धशतक और 141.78 के औसत से 319 रन बनाए हैं. और डुल का कोहली के बतौर ओपनर चुनने के पीछे असल वजह यही है, जो बुरी नहीं है. डुल ने एक वेबसाइट से बातचीत में अपने तर्क को और बल देते हुए कहा कि कोहली साल 2015, 2026, 2019, 2021 और 2023 में भी आईपीएल में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. और इस कदम से प्रबंधन को रिंकू सिंह को इलेवन में फिट करने में मदद मिलेगी, जो अनिवार्य रूप से होना ही चाहिए.

हार्दिक और गिल के लिए जगह नहीं
साइमन डुल ने विश्व कप के लिए अपनी भारतीय इलेवन का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी टीम में न तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए जगह है और न हीं शुभमन गिल के लिए. और न ही ऋषभ पंत के लिए. डुल ने कीपिंग के लिए संजू सैमसन की वकालत की है, तो मिड्ल ऑर्डर में शिवम दुबे को जगह देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर जायसवाल बाहर होते हैं, तो यह बेवकूफी की बात होगी. लेकिन अगर ऐसा होता भी है, तो आप संजू को नंबर तीन, सूर्य को नंबर चार फिर दुबे, रिंकू को पांच या छह और फिर जडेजा को इलेवन में रख सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles