भोपाल: आइकोनिक स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 34- 18 से हरा कर आरएनटीयू इंटर स्कूल बास्केटबॉल खिताब जीत लिया। वहीं गर्ल्स ग्रुप में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ईदगाह हिल ने ट्रॉफी जीती। उसने फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल 23-12 से हराकर यह खिताब जीता है। बॉयज ग्रुप के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब आर्मी पब्लिक स्कूल के संगम गोयत ने अपने नाम किया तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड आईकॉनिक स्कूल के अभिनव शर्मा ने जीता। वहीं गर्ल्स ग्रुप में प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब सेंट जोसेफ स्कूल की सोनाक्षी और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब सेंट जोसेफ की अनुष्का सिंह के नाम रहा। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण जिला खेल अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर लिली, आरएनटीयू के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने किया। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।