नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन में जीत हासिल की है। वह छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 8 में से चार मैच जीत चुकी है। वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मिचेल मार्श पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। वहीं इशांत शर्मा के खेलने पर भी संशय है क्योंकि उन्हें पीठ में परेशानी है। टीम में पृथ्वी शॉ की जगह भी तय नहीं है। अगर दिल्ली को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है तो झारखंड के कुमार कुशाग्र को टीम में ला सकते हैं। गुजरात टाइटंस की टीम बीते कुछ मैचों से साई सुदर्शन और मोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली के खिलाफ भी उनकी यही रणनीति रहेगी। टीम अगर पहले गेंदबाजी करती है तो साई सुदर्शन टीम में होंगे और मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले गेंदबाजी करते हुए- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉखिया, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर – खलील अहमद
पहले बल्लेबाजी करते हुए– डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉखिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर – पृथ्वी शॉ
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले गेंदबाजी करते हुए: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, नूर अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर – मोहित शर्मा
पहले बल्लेबाजी करते हुए: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, नूर अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर – बी साई सुदर्शन