नई दिल्ली: उन्होंने बाली में पांचवें टी20 में मंगोलिया के खिलाफ 3.2 ओवर में 0 रन देकर 7 विकेट लिए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच में यह उपलब्धि हासिल करके उसे और भी खास बना गिया। रोहमालिया पहले नीदरलैंड की तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने 2021 में टी20 विश्व कप यूरोप रीजवन क्वालीफायर में फ्रांस के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे। ओवरडिज्क के बाद रोहमालिया महिला टी20 में एक मैच में सात विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं। इन दोनों के अलावा अर्जेंटीना के एलिसन स्टॉक्स ने पेरू के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
इंडोनेशिया को 127 रन से जीत मिली
इंडोनेशिया ने ओपनर नी पुतु अयु नंदा सकारिनी के 61 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में, मंगोलिया 24 रन पर आउट हो गई। इंडोनेशिया को 127 रन से जीत मिली। रोहमालिया ने अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया और कुल मिलाकर केवल 20 गेंद फेंके एक भी रन नहीं दिया। उन्होंने सात बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया।
मंगोलिया की 7 बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाईं
रोहमालिया ने पहले ओवर में पहली गेंद पर विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिया। दूसरे ओवर में उन्होंने तीसरी गेंद पर विकेट लिया। तीसरे ओवर में उन्होंने दूसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिया। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया। मंगोलिया की 7 बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाईं। ऊपर की 4 बल्लेबाजों का ही खाता खुला।