नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह अपनी धारदार गेंदबाजी से आईपीएल 2024 में भी छाए हुए हैं। बुमराह के आगे रन बनाना इस सीजन भी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। रफ्तार के साथ-साथ बूम-बूम की खतरनाक यॉर्कर का किसी भी बैटर के पास कोई जवाब नजर नहीं आया है। गेंद से तो बुमराह बेमिसाल हैं ही, इसके साथ ही वह अब बल्ले से जौहर दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बुमराह का नया अवतार सामने आया है, जिसको देखकर हर भारतीय फैन का चेहरा खिल खुशी से खिल उठेगा।
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से खूब महफिल लूट रहे हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए बुमराह 8 मैचों में अब तक 13 विकेट निकाल चुके हैं। बुमराह का इकॉनमी भी इस सीजन महज 6.38 का रहा है। बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे, जो इस सीजन का उनका बेस्ट स्पेल भी है।
जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। रफ्तार के साथ-साथ बुमराह अपनी लाइन एंड लेंथ से भी बल्लेबाजों का जीना हराम कर रहे हैं। बुमराह वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे।