32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

T20 World Cup: भारतीय टीम का चयन 1 मई को, ऋषभ पंत, संजू सेमसंग, शिवम दुबे का पड़ला सबसे भारी

नई दिल्ली। अब से कुछ महीने पहले तक इस बारे में बात की जा रही थी कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित होने से कुछ ही दिन पहले पंत भारतीय टीम के उपकप्तान बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। टी20 विश्व कप का आयोजन एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है और इसके लिए एक मई को टीम घोषित हो सकती है।

राष्ट्रीय चयनकर्ता अगले 48 घंटे में भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंत को दोबारा भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। माना जा रहा है कि पंत टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं।

पंत को उपकप्तान बनना इतना आसान फैसला नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पांड्या भी इस दौड़ में शामिल हैं। हार्दिक का आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर विफल रहना उनके लिए खतरे की घंटी है और पंत को इसी का फायदा मिलता दिख रहा है। कप्तान के तौर पर पांड्या के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए गए हैं, जबकि फैंस ने भी उनकी जमकर हूटिंग की है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हार्दिक पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में उपकप्तान की भूमिका में थे और तेज गेंदबाजी करना हमेशा ही उनके लिए फायदेमंद रहा है और हार्दिक का विश्व कप टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। हालांकि, क्या वह उपकप्तान बनेंगे, इस पर चर्चा चल रही है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 विश्व कप के लिए चयन को लेकर काफी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शीर्ष क्रम में होंगे, जबकि मध्यक्रम में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह मिलेगी। शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से दोनों या किसी एक खिलाड़ी को जगह मिल सकती है। वहीं, संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव शामिल होंगे और रवि बिश्नोई की तुलना में अक्षर पटेल को बढ़त मिल सकती है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के लिए विश्व कप के दरवाजे लगभग बंद माने जा रहे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जगह सुनिश्चित है।

भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप टीम
शीर्ष क्रम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
मध्य और निचला-मध्य क्रम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह।
स्पिनर: कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अवेश खान/मोहम्मद सिराज।
अन्य दावेदार: केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles