42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Keshar Devi Smriti T-20 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कल् 30 अप्रैल से, कई नामी टीमें हिस्सा लेंगी

भोपाल: पुलिस लाइन नेहरू नगर में कल् 30 अप्रैल से स्व. केशर देवी की स्मृति में रात्रिकालीन टी-20 सैफरान कप क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई नामी टीमें हिस्सा लेंगी साथ ही aayojan की तैयारियां पूर्ण रूप से संपन्न हो चुकी है। टूर्नामेंट आईसीसी नियमों के अनुसार खेला जाएगा।

आयोजक योगराज सिंह ने बताया कि 20-20 ओवरों के मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच 8.30 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में लाइव स्ट्रीमिंग होगी। यूट्यूब लाइव मैच कराए जाएंगे।टी-20 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर की प्रतिष्ठित 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि 28 टीमों के 450 खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा को निखारेंगे। प्रतियोगिता में भोपाल और प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

कार्पोरेट ग्रुप की टीमों के लिए ईनामी राशि विजेता को 50,000/- रुपए और उपविजेता टीम को 25,000/- रुपए रखी गई है। वहीं विभागीय टीमों के लिए अलग से… क्रमश: विजेता को 50,000/- रुपए और उपविजेता 25,000/- रुपए की राशि से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ शेलेश सिंह स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मध्यप्रदेश एवं डॉ. गुरसागर सिंगल साहोटा लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जन बंसल हॉस्पिटल भोपाल करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रियाज इकबाल आईपीएस डीसीपी जोन-3 एवं नागेंद्र सिंह आईपीएस एस पी हेडक्वायर उपस्थित रहेंगे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 अप्रैल को शाम 6.00 बजे से मीडिया-11 विरुद्ध आईपीएस-11 के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles