भोपाल: इधर भुवनेश्वर में 27वीं सीनियर नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियन शिप में मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी भोपाल के देव मीणा ने गोल्ड जीता है। यह मेडल उन्होंने पोल वाल्ट में जीता है। उन्होंने 5.10 मीटर की छलांग लगाईं। वे इससे पहले एशियन जूनियर एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।