42 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

IPL 2024: हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी और उसका सामना होगा गुजरात टाइटंस से। बीते दो सीजन में फाइनल खेल रही गुजरात इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। कप्तान पैट कमिंस की टीम की नजरें हालांकि शीर्ष दो में जगह पक्की करने पर लगी है। उन्हें इसके बाद एक मैच और खेलना है और उनका नेट रनरेट भी प्लस 0.406 है। सनराइजर्स के 12 मैचों में 14 अंक है और वह अधिकतम 18 अंक हासिल कर सकती है जिससे शीर्ष दो में उसकी जगह पक्की हो जायेगी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने ही घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से मात दी थी। उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर पिछले 5 में से चार मैच जीते हैं।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
भुवनेश्वर कुमार ने गिल को 56 गेंदों में तीन बार आउट किया है। उन्होंने केवल 57 रन खाए हैं। ऐसे में वह गुजरात के खिलाफ टीम का अहम हिस्सा होंगे। वहीं लेग स्पिन के खिलाफ गिल के खराब रिकॉर्डको देखते हुए विजयकांत वियाकांत को मौका मिल सकता है। टी नटराजन भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा करते आ रहे हैं। वह अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक या जयदेव उनादकट को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दे सकते हैं।

संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन/ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर – उमरान मलिक/जयदेव उनादकट, अभिषेक शर्मा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्होंने अब तक ज्यादा मौका नहीं दिए हैं। गुरनूर बरार, मानव सुथार और बीआर शरथ को प्लेइंग इलेलन में मौका मिल सकता है। वहीं हमेशा की तरह बल्लेबाज साई सुदर्शन या फिर साई किशोर और संदीप वॉरियर में किसी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद , जोश लिटिल/अज़मतुल्लाह उमरज़ई

इम्पैक्ट प्लेयर– आर साई किशोर/संदीप वारियर, साई सुदर्शन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles