नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने शुक्रवार को आईबीए से नाता तोड़ लिया। इसके बाद बीएफआई ने विश्व मुक्केबाजी का दामन थाम लिया। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने महीनों पहले चेताया था कि अगर राष्ट्रीय महासंघ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से जुड़े रहे तो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है।
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “मुक्केबाजी का ओलंपिक दर्जा बरकरार रहना खेल के लिए जरूरी है लिहाजा हम विश्व मुक्केबाजी से जुड़कर खुश हैं।” सिंह ने कहा कि वह खेल के विकास के लिए विश्व मुक्केबाजी के कार्यकारी बोर्ड के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि दुनिया भर के मुक्केबाजों को अच्छा भविष्य मिल सके।
वहीं, आईबीए अध्यक्ष पद के पूर्व दावेदार बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण देश है और हम बीएफआई का विश्व मुक्केबाजी परिवार में स्वागत करते हैं। यह बेहद रोमांचक कदम है जिससे एशिया में हमारी मौजूदगी बढ़ेगी। हम बीएफआई के साथ मिलकर संयुक्त लक्ष्य के लिए काम करेंगे।”