28.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

T20WC: रोहित शर्मा के पास दो खिलाड़ियों क्रिस गेल और महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क में 5 जून को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास दो खिलाड़ियों क्रिस गेल और महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा। अगर रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं तो वहीं इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में अभी चौथे पायदान पर हैं। रोहित के पास आयरलैंड के खिलाफ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका है और वो इसमें कामयाब भी हो सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा जैसे ही 3 रन बनाएंगे वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे जिनके इस वक्त 965 रन हैं जबकि रोहित शर्मा के अभी 963 रन हैं। वहीं रोहित शर्मा अगर इस टीम के खिलाफ 54 रन बना लेते हैं तो वो महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। महेला जयवर्धने के नाम पर टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन दर्ज हैं। यानी रोहित के पास इन दोनों को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का अच्छा अवसर है। वैसे अगर आयरलैंड के खिलाफ रोहित ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अगले मुकाबले में उनके पास ये मौका फिर से होगा।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन
1141 रन – विराट कोहली
1016 रन – महेला जयवर्धने
965 रन – क्रिस गेल
963 रन – रोहित शर्मा
897 रन – तिलकरत्ने दिलशान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles