भोपाल: चेतक ब्रिज स्थित गौतम नगर खेल मैदान पर आयोजित स्वर्गीय बाबूजी कैलाश नारायण सारंग स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में एचएम एकता culab इंदौर ने एमजी इलेवन को फाइनल मुकाबले में 51 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।विजेता उपविजेता टीमों को खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचएम एकता इंदौर की टीम ने राहुल निर्मल के आतिशी 16 गेंदो में 49 और आशीष गौतम के 31 रनों के सहारे निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।एमजी इलेवन की ओर से राधे श्याम ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमजी इलेवन की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना सकी एचएम एकता इंदौर की ओर से सुशांत कश्यप ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लिए।
खिलाड़ियों को मिले ये पुरस्कार
1. मैन ऑफ द मैच फाइनल- राहुल निर्मल,एचएम एकता इंदौर।
2. बेस्ट बैट्समैन- राहुल निर्मल, एचएम एकता इंदौर।
3. बेस्ट बॉलर – सुशांत कश्यप, एचएम एकता इंदौर ।
4. बेस्ट फील्डर- सरोश अहमद, एमजी इलेवन भोपाल।
5. अपकमिंग प्लेयर- रोहित, एचएम एकता इंदौर ।
6. फेयर प्ले- डीसीसी क्लब टीम
7. मैन ऑफ द टूर्नामेंट – मकबूल हुसैन, एमजी इलेवन।
8. उप विजेता- एमजी इलेवन, 50,000/- नगद व ट्रॉफी।
9. विजेता – 1 लाख रुपए नगद व ट्रॉफी।
पुरस्कार वितरण खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर पर शाहिद अहमद, प्रतियोगिता के आयोजक शारिक अहमद, मोनू गोहल, गौरव सिंह चौहान, अमित सक्सेना, विनोद पटेल, तारिक अहमद, पिंटू ,आदि उपस्थित थे।