भोपाल: बाबूजी कैलाश सारंग स्मृति डे नाइट अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अरेरा अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में एक रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर पिछले दिनों खेली गई प्रतियोगिता में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाएं जिसमें होमी सोलंकी ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली। अथर्व ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान क्रिकेट अकादमी 161 रन ही बना पाई और मात्र एक रन से मैच हार गई।उसकी तरफ से नवीन ने 35 और प्रखर ने 59 रन बनाएं। अरेरा के दिशांत पाटीदार ने तीन और वैभव ने दो विकेट लिए। होमी सोलंकी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया।
फाइनल में इन्हें मिले पुरस्कार
बेस्ट बैट्समैन – अक्षत रेलवे गर्वित ।
बेस्ट बॉलर – लक्ष्य सोनी विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी।
बेस्ट कीपर – होमी सोलकी अरेरा क्रिकेट अकादमी ।
बेस्ट फील्डर- फैसल उड़ान क्रिकेट अकादमी।
मैन ऑफ़ द सीरीज– देव बघेल रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी ।
फेयर प्लेयर अवार्ड -आदर्श नगर विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी।
अपकमिंग प्लेयर– क्षितिज उपाशे विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी।
डिसिप्लिन टीम -अटल बिहारी क्रिकेट अकादमी।