नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें लीग मैच में भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सधी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पैल के दौरान पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को आउट किया और इन दो विकेट के दम पर वो अब टी20आई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हार्दिक ने तोड़ा भुवी का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में फखर जमां को 13 रन के स्कोर पर जबकि शादाब खान को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इस दो विकेट की मदद से हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अब हार्दिक पांड्या के नाम पर कुल 13 विकेट हो गए हैं और उन्होंने भुवी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में इरफान पठान और अर्शदीप सिंह 6-6 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
T20I में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
13 – हार्दिक पांड्या
11 – भुवनेश्वर कुमार
6 – इरफान पठान
6 – अर्शदीप सिंह
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा और इस मैच में पाकिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को पहली पारी में 20 ओवर में 119 रन पर समेट दिया। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही और पाकिस्तान की टीम जीत के लिए मिले 120 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से हार मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच ये टी20 वर्ल्ड कप में 8वां मैच था जिसमें भारत को 7 में तो पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है।