नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बुधवार को अमेरिका के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की और भारत को लगातार तीसरी जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी की न सिर्फ तारीफ की बल्कि उनको आशीर्वाद भी दिया।
इस स्पैल के बाद हरभजन सिंह और नवजोत सिंह ने अर्शदीप सिंह से बात की। सिद्धू ने अर्शदीप के कंधे पर हाथ रखकर कहा, ‘सरदार है और असरदार है।’ अर्शदीप ने शुक्रिया करते हुए कहा कि उन्हें बस सबकी दुआ चाहिए ताकि वह ऐसे ही गेंदबाजी करते रहें और टीम मैच जीतती रहे।
नवजोत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पहला ऐसा सरदार देखा है जो कि खतरनाक नहीं है, खूंखार नहीं लेकिन बहुत एफेक्टिव (असरदार) है। यह बहुत सियाना बंदा है। गुरु गोबिंद सिंह की बात याद है न, उन्होंने कहा था कि सवा लाख से एक लड़ाऊं, तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।’
हरभजन सिंह ने भी दिया अर्शदीप
इसके बाद हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह को दुआ दी और कहा, ‘जो कर रहे हो बहुत बढ़िया कर रहे हो, और बस वाहेगुरु हिम्मत बक्शे और आगे चकदे फट्टे।’ भारत और पाकिस्तान के बीचे हुए मैच में अर्शदीप सिंह की कौम लेकर मजाक बनाया गया था। कामरान अकमल ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें जमकर सुनाया था। गलती का एहसास होने के बाद अकमल ने माफी मांगी थी लेकिन हरभजन सिंह का गुस्सा फिर भी कम नहीं हुआ था।
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 9 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। यह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल है। उन्होंने इस स्पैल के साथ 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अर्शदीप सिंह ने मैच का पहला ओवर डाला और उसी ओवर में सयान जहांगीर और एंड्रीस गोस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अर्शदीप ने अपने अगले 2 शिकार नितीश कुमार और हरमीत सिंह के रूप में किए।