नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 चरण में जगह बनाई। वेस्टइंडीज की जीत में शेरफेन रदरफोड, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने अहम भूमिका निभाई। शेरफेन रदरफोर्ड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के मैच में कई रिकॉर्ड बने।
शेरफेन रदरफोर्ड ने गुडाकेश मोती के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए नाबाद 37 रन की साझेदारी की। जो पुरुषों के टी20 विश्व कप में आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है। पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबलों (दोनों पारियों को मिलाकर) की बात करें तो यह में 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
टी20 विश्व कप में 30 या उससे कम रन के भीतर शुरुआती 5 विकेट गंवाने के बाद किसी टीम द्वारा मैच जीतने का यह दूसरा उदाहरण है। पिछला उदाहरण पिछले सप्ताह गुयाना में यूगांडा बनाम पापुआ न्यू गिनी के मैच में देखने को मिला था। उस मैच में यूगांडा ने 78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 26 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, बाद में रियाजत अली शाह (33 रन) और जुमा मियागी (13 रन) की पारियों की मदद से 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
वेस्टइंडीज ने 2017 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से वेस्टइंडीज की यह दूसरी जीत थी। टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी हार थी। उसने टी20 विश्व कप 2024 में अपने दोनों मैच हारे हैं, जबकि 2022 के संस्करण में वह पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल भी हार गया था। न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप में दूसरी सबसे लंबी हार है। उसने 2012 टी20 विश्व कप में लगातार 4 मैच गंवाए थे, जिनमें से दो मुकाबले सुपर ओवर में पूरे हुए थे।
निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। निकोलस पूरन ने अब तक 91 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 25.52 के औसत और 134.03 के स्ट्राइक रेट से 1914 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 79 टी20 मैच खेले। इसमें उन्होंने 27.92 के औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अल्जारी जोसेफ ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। वह टी20 विश्व कप में दो बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की ओर से छठी बार किसी गेंदबाज ने 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
t20 world cup में 4 या ज्यादा विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज
5/11: अकील होसेन बनाम यूजीए, गुयाना, 2024
4/15: सैमुअल बद्री बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
4/16: अल्जारी जोसेफ बनाम जिम्बाब्वे, होबार्ट, 2022
4/19: लेंडल सिमंस बनाम श्रीलंका, नॉटिंघम, 2009
4/19: अल्जारी जोसेफ बनाम न्यूजीलैंड, तौरबा, 2024
4/38: ड्वेन ब्रावो बनाम भारत, लॉर्ड्स, 2009
t20 world cup में लगातार 3 मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने 2012 टी20 विश्व कप में लगातार 3 मैच जीते और चैंपियन बना।
वेस्टइंडीज ने 2014 टी20 विश्व कप में लगातार 3 मैच जीते और सेमीफाइनल खेला।
वेस्टइंडीज ने 2016 टी20 विश्व कप में लगातार 3 मैच जीते और चैंपियन बना।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड मैच में स्पिनर्स का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के स्पिनर: 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया (इकॉनमी: 12)।
वेस्टइंडीज के स्पिनर: 9 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए (इकॉनमी: 5.5)।