17.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

SL vs NED: दासुन शनाका ने पहले रचा इतिहास, फिर अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली: क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब खिलाड़ी इतिहास रचने के साथ-साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर ले। कुछ ऐसा ही हाल श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउडंर दासुन शनाका का हुआ। शनाका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 38वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की और एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, दासुन शनाका नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। शनाका श्रीलंका की तरफ से 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। मगर वो शून्‍य पर आउट हुए और एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। दासुन शनाका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज बने।

दासुन शनाका 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 30वें खिलाड़ी बने। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हिटमैन ने 154 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग 145 मैचों के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (139) तीसरे और बांग्‍लादेश के महमूदुल्‍लाह (135) व शाकिब अल हसन (126) क्रमश: चौथे व पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं।

बात करें अगर दासुन शनाका की तो वो अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच को यादगार नहीं बना सके। शनाका क्रीज पर आए और लोगान वान बीक की गेंद पर विकेटकीपर स्‍कॉट एडवर्ड्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। दासुन शनाका श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बने। यह 11वां मौका था जब शनाका बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व ओपनर तिलकरत्‍ने दिलशान के नाम दर्ज था। तिलकरत्‍ने दिलशान 10 बार बिना खाता खोले आउट हुए। पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं, जो 8 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

बता दें कि दुनिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने का रिकॉर्ड बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज सौम्‍य सरकार और आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग के नाम संयुक्‍त रूप से दर्ज है। दोनों 13-13 बार बिना खाता खोले आउट हुए। इसके अलावा रवांडा के काबरे इराकोजे, आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन और भारत के रोहित शर्मा संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं। ये तीनों बल्‍लेबाज 12 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles