नई दिल्ली: बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी
लेकिन आयरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीतकर पाकिस्तान ने अपनी लाज बचाई। शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम की घातक गेंदबाजी के दम पर आयलैंड की टीम को पाकिस्तान ने 106 रन पर रोका। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में बाबर आजम ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
दरअसल, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम टूर्नामेंट में अच्छे नहीं थे। हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गेंदबाजी में शुरुआती विकेट लिए। बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन हमने बल्लेबाजों के साथ मिलकर जीत हासिल की। गेंदबाजी अच्छी रही क्योंकि परिस्थितियां हमारे तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं।
बल्लेबाजी में हमने कुछ गलतियां कीं, हमारे पास यूएसए और भारत के खिलाफ जीतने के मौके था, लेकिन हम ऐसा कर नहीं पाए। बाबर ने आगे कहा कि अगर ओपनिंग में टीम को मेरी जरूररत होगी तो मैं जरूर मदद करूंगा, फिर चाहें मेरी बैटिंग नंबर 3 पर ही क्यों ना आए मैं वो भी करने को तैयार हूं। टीम की स्थिति जरूरी है। हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, कुछ दिन आराम और फिर सीरीज। हम बैठकर देखेंगे कि हमने कहां गलती की और एक टीम के तौर पर हम इस टूर्नामेंट में अच्छे नहीं रहे।