नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 चरण के चौथा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन (डीएलएस पद्धति) से हरा दिया। एंटिगा में बारिश के कारण देरी से टॉस हुआ। बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब हुई। एक अच्छे बैटिंग ट्रैक पर उसके बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाए। मैच का मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस की हैट्रिक रही। वह टी20 विश्व कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
बांग्लादेश की पारी समाप्त होते ही थोड़ी बारिश हुई। इस कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने में देरी हुई। बारिश रुकने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने सुनिश्चित किया कि आगे बारिश आने का असर वह नतीजे पर नहीं पड़ने देंगे। दोनों ने 5.1 ओवर में ही 50 रन जोड़ लिए। डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया। ट्रेविस हेड 21 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश की आंख-मिचौली जारी रही। आखिरी बार जब तेज बारिश आई और रुकने के कोई आसार नहीं दिखे तो अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाए थे।
डेविड वार्नर 53 रन और ग्लेन मैक्सवेल 6 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद थे। डीएलएस पद्धति के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया को इतने ओवर में 2 विकेट पर कम से कम 72 रन बनाने थे, इसलिए वह 28 रन से मैच जीत गया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को 2 अंक मिले। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। एश्टन एगर और नाथन एलिस की जगह मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। नजमुल हुसैन शांतो ने बताया, हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हमारी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। जाकिर अली नहीं खेल रहे। उनकी जगह रिशाद हुसैन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
एंटिगा में बारिश जारी है। गेंदबाज का रन-अप भी कवर हो गया है। मैच शुरू होना मुश्किल लग रहा था और वही हुआ। बारिश ने आखिरी फैसला सुनाया। ऑस्ट्रेलिया ने यह सुपर-8 का मैच 28 रन (डीएलएस नियम) से जीत लिया। फोर्थ अंपायर ग्राउंडस्टाफ से बात कर रहे हैं। वह छाता लगाए हुए हैं। इसका मतलब है कि बारिश बंद नहीं हुई है। ग्राउंडस्टाफ कवर के आसपास ही हैं। मैदान पर तेज हवा चल रही है, उम्मीद है कि यह बारिश को अपने साथ बहा ले जाएगी। अब ओवर कटने लगेंगे। इस समय स्थिति अच्छी नहीं लग रही है।
बारिश फिर से शुरू हो गई है। खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए हैं। पिछली बार जब बारिश के बाद खेल शुरू हुआ था उसके बाद से अब तक छोटे सत्र में दो विकेट गिरे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। डीएलएस पद्धति के अनुसार उन्हें 2 विकेट पर 72 रन बनाने थे। बहुत तेज बारिश हो रही है। इसका मतलब है कि ज्यादा देर तक खेल रुका रह सकता है। संभव है कुछ ओवर भी गंवाने पड़े। तस्कीन अहमद 12वां ओवर लेकर आए। डेविड वार्नर ने उनकी पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वार्नर का टी20 विश्व कप में यह दूसरा अर्धशतक है। दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। तस्कीन तीसरी गेंद फेंक पाते इससे पहले ही फिर से बारिश आ गई। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
बारिश बंद होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बताया कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी चुनते। बारिश हो रही है! हालांकि, बहुत ज्यादा नहीं हो रही है। यह रुक भी सकती है। खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा जा सकता है। टॉस में देरी हो गई है! जब मैं यह लिख रहा हूँ, तो मैं ग्राउंड्समैन को कवर हटाते हुए देख सकता हूं।