नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो गई है। भारतीय महिला टीम ने सीरीज के तीनों मैच जीतकर विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इस बीच इस सीरीज में जिस भारतीय खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वे स्मृति मंधाना थी। जिन्होंने भारत के लिए सीरीज के पहले दो मैचो में बैक टू बैक शतक लगाए और इसके बाद आखिरी मुकाबले में भी 90 रनों की दमदार पारी खेली। इस बीच अब आईसीसी की ओर से जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें फायदा होने की जगह उन्हें नुकसान हो गया है। इस बीच लौरा वोल्वार्ड्ट को लंबी छलांग लगा दी है।
आईसीसी की ओर से महिला वनडे के खिलाड़ियों की जो रैंकिंग जारी की है, उसमें इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट नंबर वन की कुर्सी पर बनी हुई हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 772 की है। वहीं साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक साथ तीन स्थानों की छलांग लगाई है। उनकी रेटिंग अब 756 हो गई है और वे सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट की टीम ने भले ही ज्यादा बेहतर प्रदर्शन न किया हो, लेकिन खुद वोल्वार्ड्ट का खेल काबिलेतारीफ रहा है। इस सीरीज में भी उनका बल्ला चला और इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी दिखा है।
श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को अब दूसरे से तीसरे स्थान पर आना पड़ा है। उनकी रेटिंग 755 की है और वे तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। अब बात करते हैं भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की। जो पिछले सप्ताह तक तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन अब लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा है। इस वक्त स्मृति मंधाना की रेटिंग 738 की है और वे नंबर चार पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 704 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर आ गई हैं। उन्हें भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
स्मृति मंधाना के प्रदर्शन की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 136 रन ठोक दिए थे। ये उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच उनके बल्ले से 90 रन की पारी आई। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन इसके बाद भी कई नए नए कीर्तिमान रचने का काम उन्होंने जरूर किया।