– विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई, अक्षर और शिवम दुबे के साथ 50-50 साझेदारी की
बारबाडोस। वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया है। पावरप्ले में 3 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट और शिवम दुबे के बीच फिफ्टी पार्टनर शिप हुई। दुबे ने 16 गेंदों पर 170 के स्ट्राइक रेट से 27 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और एनरिक नॉर्त्या को एक-एक विकेट मिला। अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पहुंची है। इंडिया और साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। पहली बार टूर्नामेंट में अजेय रही टीम ट्रॉफी उठाएगी।