30.6 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

रोहित शर्मा को एक क्रिकेटर या एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के रूप में याद करेंगे: राहुल द्रविड़

नई दिल्ली
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाते ही कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा अब 37 साल के हो गए हैं और वह इस तेज तर्रार फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हिटमैन के रिटायरमेंट पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही है, इस कड़ी में कोच राहुल का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है। जब उनसे रोहित शर्मा की बेस्ट क्वालिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह रोहित शर्मा को एक क्रिकेटर या एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के रूप में याद करेंगे। बता दें, 2021 में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की यह पार्टनरशिप शुरू हुई थी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हुई।

एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा के T20I रिटायरमेंट पर कहा रहे हैं, "मैं क्रिकेट और कप्तान को भूलकर उन्हें एक इंसान के रूप में याद करूंगा। मुझे जो बात प्रभावित करती है, वह है वह किस तरह का व्यक्ति है, उसने मुझे जो सम्मान दिया है, टीम के लिए उसकी किस तरह की देखभाल और प्रतिबद्धता थी, उसने किस तरह की ऊर्जा खर्च की और उसने कभी पीछे नहीं हटे। मेरे लिए, यह वह व्यक्ति होगा जिसे मैं सबसे ज्यादा याद करूंगा, वह ग्रेट क्रिकेटर और ग्रेट कप्तान है।"

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी T20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन दोनों क्रिकेट के रिटायरमेंट को एक युग का भी अंत बताया जा रहा है। वहीं राहुल द्रविड़ का भी बतौर कोच टीम इंडिया के साथ यह आखिरी टूर्नामेंट था। इस टूर्नामेंट के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। इन तीनों ही दिग्गजों को इससे बढ़िया विदाई नहीं मिल सकती थी।

रोहित शर्मा ने अपने T20I करियर का अंत 4231 रनों के साथ किया, वह फिलहाल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं विराट कोहली के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4188 रन है और वह लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles