नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की घर वापसी में और देरी हो गई, क्योंकि न्यू जर्सी (यूएसए) से आने वाली चार्टर फ्लाइट के बारबाडोस पहुंचने में देरी हो गई। एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान का नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है। चार्टर विमान के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम, उनके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिजन, बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारियों और भारतीय मीडिया के सदस्यों को लाया जाएगा।
ये सभी पिछले तीन दिनों से बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे हैं। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार 29 जून 2024 को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया। भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार 30 जून 2024 को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान के कारण उन्हें द्वीपीय राष्ट्र में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण सरकार को हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से उड़ान भरने वाले चार्टर विमान के स्थानीय समयानुसार रात दो बजे बारबडोस (भारतीय समयानुसार दिन में 11:30 बजे) पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम के अनुसार, विमान के अब बारबडोस से सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे) उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा जहां टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) उतरेगी, बशर्ते टीम की रवानगी में और देरी नहीं हो।
बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार से परिचालन फिर से शुरू हो गया। इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे रवाना होना था और बुधवार को शाम सात बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर पहुंचना था। खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। तूफान बेरिल अब श्रेणी पांच से नीचे आकर श्रेणी चार का तूफान बन गया है और जमैका की ओर बढ़ रहा है।
मंगलवार 2 जुलाई 2024 को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार रात 8:51 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था, ‘भगवान का शुक्र है कि टीम इंडिया आज शाम बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही है। कल शाम तक पहुंच जाएगी। वे भयंकर तूफान के कारण तीन दिनों से वहां फंसे हुए थे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह खुद पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’