42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

BCCI सचिव जय शाह को माना जा रहा है दावेदार, जानें कब होगा चेयरमैन का चुनाव

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस महीने के अंत में कोलंबो में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करेगी, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए चुनाव एजेंडे में नहीं होगा। नए अध्यक्ष का चुनाव नवंबर में होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह को इसका दावेदार माना जा रहा है। अगर वह चुने जाते हैं तो आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। वह आईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं या इसका फैसला कम से कम तीन महीने का समय मिलेगा। वार्षिक सम्मेलन 19 से 22 जुलाई तक होगा। क्रिकबज के अनुसार जय शाह आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने चाहते हैं या नहीं, इस पर अबतक कोई फैसला नहीं लिया है। यह पद पिछले चार वर्षों से न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले के पास है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के समर्थन से यह पद संभाला है। बार्कले एक और कार्यकाल के लिए पात्र हैं और हो सकता है कि वह भी पद पर बने रहने में रुचि रखते हों, लेकिन अगर शाह चुनाव लड़ते हैं, तो उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने अध्यक्ष के कार्यकाल में संशोधन किया है। इसे तीन कार्यकाल से बदलकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल कर दिया है। अगर शाह चुने जाते हैं तो वे आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। इसके बाद वे बीसीसीआई संविधान के अनुसार 2028 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के पात्र होंगे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आईसीसी में शाह की संभावित भूमिका और इसके मुख्यालय को दुबई से मुंबई स्थानांतरित करने को लेकर अटकलें हैं। ऐसा कदम उनके एजेंडे में नहीं है, लेकिन माना जाता है कि वे आईसीसी के भीतर बदलाव लाने में रुचि रखते हैं। खासकर हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप के अव्यवस्थित संचालन के बाद। वार्षिक सम्मेलन में अध्यक्ष चुनाव की समय-सीमा को औपचारिक रूप दिए जाने की उम्मीद है।

इस बीच वार्षिक सम्मेलन में एसोसिएट सदस्य निदेशकों के लिए चुनाव 19 जुलाई को होगा। आईसीसी निदेशक मंडल के तीन पदों के लिए ग्यारह उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इनमें से प्रत्येक का कार्यकाल दो साल का है। वर्तमान निदेशक ओमान के पंकज खिमजी, सिंगापुर के इमरान ख्वाजा और बरमूडा के नील स्पीट हैं। इन तीनों के अलावा आठ अन्य दावेदार हैं। सैम आर्थर (कोस्टा रिका), डॉ. रूडी वान वुरेन (नामीबिया), शंकर रेंगनाथन (सिएरा लियोन), मुबाशिर उस्मानी (यूएई), गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस), महिंदा वल्लीपुरम (मलेशिया), स्टीफन मुसेले (रवांडा) और महमूद गजनवी (सिंगापुर)। इनमें से उस्मानी एक उम्मीदवारी मजबूत है, जो मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) के सदस्य हैं। यूएई में होने वाला आईएलटी20 एसोसिएट खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करता है और उन्हें कई एसोसिएट्स का समर्थन प्राप्त है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles