भोपाल: भोपाल के खिलाडियों ने 13 स्वर्ण 13 रजत और 17 काँस्य पदक जीतकर अशोक नगर में आयोजित दसवीं राज्य सब जूनियर कुराश स्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली है। प्रतियोगिता मप्र कुराश एसोसिएशन के तत्वावधान में संपन्न हुई।
भोपाल जिला की ओर से गार्गी नागपाल, वाणी राज जैन, वीरांगना यादव, कृतिका मीणा, कृषव सिंह, नैतिक काबरा, ओम माझी, दिया राजेश, समृद्धि तिवारी, यशस्वी पाण्डेय, तमन्ना नेगी, वाहिद खान, मानसी त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया. जबकि हार्दिक भूते, सुघरा बताल,अभ्यास वर्मा, नित्या काबरा, स्वस्तिक बहरा, आरोही वोहरा, हर्षिका शर्मा, अनन्या मेहता, सोहम पाटीदार, अयांश बोरीका, ज्ञान युगबोध, आध्यात्मिक पाटिल, रोनव नेगी ने रजत पदक प्राप्त किया।
शरन्या खरे, शुभनकर, अतिशय जैन, प्रणव साहू, रिद्धि दुबे, सानू सिंह, सतीश ठाकुर, समीधा प्रसाद रेयांश शर्मा, सुक्रिति तिवारी, मैडक्ष एवला, प्रीशा जैन, सानवी चौधरी, ओवी मोरे, आरुष, ऋतू सिंह एवं अनमोल ने काँस्य पदक अर्जित कर भोपाल जिला टीम को ओवरऑल चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया।इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय कुराश रेफरी व कोच जोगेंद्र तिवारी, सागर पब्लिक स्कूल की कोच प्रणिता विस्वकर्मा, शुमन, अभिषेक, वर्षा सोनोने, शाहजहाँ अली और मध्यप्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक स्वामी ने बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।