33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

17 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही खास, पंत के शतक से रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास

नई दिल्ली: 17 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही खास है। इस दिन दो साल पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant 125 run Knock) की नाबाद पारी खेली थी। पंत का ये शतक रोहित शर्मा के बेहद ही काम आया और उन्होंने इस दौरान इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने इंग्लैंड में वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती थी।

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2022 में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 259 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, जहां कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। वहीं, धवन 1 रन ही बना सके। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। इसके बाद ऋषभ पंत ने 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110 का रहा। उनके अलावा हार्दिक ने 71 रन की पारी खेली और भारत ने 47 गेंद रहते हुए ये लक्ष्य हासिल किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles