नई दिल्ली: इंग्लैंड में 23 जुलाई से महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन की शुरुआत होगी। इसमें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए दिखेंगी जिसमें अब एक नाम ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का भी जुड़ गया है। लंदन स्पिरिट की टीम ने चोटिल खिलाड़ी ग्रेस हैरिस की जगह पर दीप्ति शर्मा को अपनी टीम से जोड़ा है। दीप्ति ने इससे पहले साल 2021 में खेले गए द हंड्रेड के पहले सीजन में लंदन स्पिरिट की टीम से खेला था। वहीं इसके बाद अगले सीजन में वह बर्मिंघम फोनिक्स टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
भारतीय महिला टीम अभी श्रीलंका में होने जा रहे महिला एशिया कप में हिस्सा लेने पहुंची है जिसमें दीप्ति शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं ऐसे में इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद ही दीप्ति शर्मा महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन में हिस्सा ले पाएंगी। इससे साफ है कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी। लंदन स्पिरिट की टीम ने दीप्ति की गैरमौजूदगी में शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए एरिन बर्न्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। दीप्ति के अलावा भारतीय महिला टीम की कुछ और खिलाड़ी भी द हंड्रेड के आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगी।
महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन में दीप्ति के अलावा अन्य भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग बल्लेबाज ऋचा घोष को बर्मिंघम फोनिक्स की टीम से खेलते हुए देखने को मिलेगा तो वहीं स्मृति मंधाना साउदर्न ब्रेव की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगी। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी दीप्ति की ही तरफ महिला एशिया कप टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इस लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगी।