32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ध्रुव नारायण सिंह दोबारा चुने गए बीडीसीए के अध्यक्ष, जल्द ही करेंगे नई कार्यकारिणी का गठन

भोपाल: भोपाल संभाग क्रिकेट संघ (bdca) की जरनल बाडी की मीटिंग आज यहां मोटल शिराज में संपन्न हुई.जिसमें पूर्व BJP विधायक ध्रुव नारायण सिंह दोबारा अध्यक्ष चुने गए. हाल ही में उन्होंने अपनी समिति के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया.नए कार्यकाल के लिए ध्रुव नारायण सिंह जल्द ही नई कार्यकारिणी और पदाधिकारीयों का गठन करेंगे जिसमें सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहसचिव एवं सदस्यों जैसे पदों की घोषणा की जाएगी.
युवा क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए बीडीसीए और बेहतर कार्य करेगा:

ध्रुव नारायण सिंह जनरल बॉडी की मीटिंग के प्रारंभ में सभी सदस्यों का स्वागत किया गया ,तत्पश्चात् सचिव द्वारा भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई.इस मौके पर स्वागत उद्ग़ार व्यक्त करते हुए ध्रुव नारायण सिंह ने सभी सदस्यों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और विगत वर्षों में किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल की क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्षों से इस वर्ष और बेहतर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई समिति में सभी सीनियर क्रिकेटरों को जोड़ते हुए उनसे क्रिकेट के क्षेत्र में उनके अनुभव का पूरा लाभ लिया जाएगा. साथ ही अच्छे कोचों और अंपायर को भी हम लोग बीडीसीए में जोड़ेंगे जो युवा क्रिकेटरों को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे. बीडीसीए ने अपने पिछले कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया जिसका परिणाम आप सभी के सामने है हमारे युवा खिलाड़ियों और टीमों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया.

वरिष्ठ सदस्यों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के वरिष्ठ सदस्यों बी एस कुशवाह, जे एस पुरी,शफ़ीक़ क़ुरैशी “इंजीनियर” आर के दीक्षित व एम के भारद्वाज का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित सभी सीनियर सदस्य पिछले तीन दशकों से बीडीसीए से जुड़े हैं और युवा क्रिकेटरों को बढ़ावा देने का कार्य समिति के साथ कर रहे हैं.

पर्यवेक्षक संजीव राव ने कराई बैठक की पूरी कार्रवाई

आज की इस मीटिंग में पर्यवेक्षक के रूप मे मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजीव राव ने पूरी कार्यवाही को सभी के सामने संचालित कराया.बैठक में चुनाव संचालक संजय जोशी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई व संघ के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा ध्वनीमत से ध्रुव नारायण सिंह को पुनः अध्यक्ष पद पर ताज पोषी की गई साथ ही उन्हें अधिकृत किया गया कि बाक़ी संघ के पदाधिकारियों को वे अपने विवेक से चुने.चुनाव प्रक्रिया के पश्चात पर्यवेक्षक संजीव राव द्वारा भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई और एमपीसीए से सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर सैयद साजिद अली, रजत मोहन वर्मा, शांति कुमार जैन, सी एस धाकड़, अविनाश पाठक, सुशील सिंह ठाकुर सहित कई पूर्व समिति के मेंबर मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles