33.4 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

ENG vs SL: रूट इतने रन बनाकर कोहली से निकले आगे, फैब 4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से 143 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 33वां शतक पूरा किया। लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में ये रूट को छठा शतक था। इस शतकीय पारी के दम पर जो रूट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना लिए कि विराट कोहली का रिकॉर्ड टूट गया। इसके अलावा वो फैब 4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 33वीं शतकीय पारी के दम पर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रूट ने इस पारी के दौरान टेस्ट में नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 7309 रन बनाए लिए और कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने नंबर पर खेलते हुए टेस्ट में अब तक 7303 रन बनाए हैं। नंबर 4 पर टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब रूट 5वें नंबर पर आ गए जबकि कोहली छठे नंबर पर खिसक गए।

नंबर 4 पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन

13492 रन – सचिन तेंदुलकर (275)
9509 रन – महेला जयवर्धने (195)
9033 रन – जैक कैलिस (170)
7535 रन – ब्रायन लारा (148)
7309 रन – जो रूट (150)
7303 रन – विराट कोहली (145)

फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक जो रूट के नाम

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक लगाया और वो फैब 4 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। फैब फोर में शामिल स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने अब तक 32-32 शतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली के नाम पर 29 शतक दर्ज हैं।

फैब 4 द्वारा टेस्ट शतक

जो रूट – 33
स्टीव स्मिथ – 32
केन विलियमसन – 32
विराट कोहली – 29

जो रूट ने केन को छोड़ा पीछे

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर अपना 20वां शतक लगाया और उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। केन विलियमसन ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 19 शतक लगाए हैं। वहीं स्मिथ ने 16 जबकि कोहली ने 14 शतक टेस्ट में घरेलू मैदान पर जड़े हैं।

फैब 4 द्वारा घरेलू मैदान पर टेस्ट शतक

20 – जो रूट
19 – केन विलियमसन
16 – स्टीव स्मिथ
14 – विराट कोहली

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles