41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

शाहरुख खान की टीम को नए मेंटॉर की खोज, 47 हजार रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी को दिया गया ऑफर

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं। ऐसे में शाहरुख खान की टीम को अब नए मेंटॉर की खोज है। उन्होंने अब श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा को इस पद का ऑफर दिया है। संगाकारा काफी समय से आईपीएल की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सीजन में खिताब जीता था। टीम का यह तीसरा खिताब था। इसका बड़ा श्रेय टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को दिया गया था। हालांकि महज एक सीजन बाद गंभीर ने पद छोड़ दिया और वह टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए। उनके मुताबिक उनके लिए देश का कोच बनने से बड़ी सम्मान की बात कोई नहीं है।

संगाकारा बन सकते हैं नया मेंटॉर

द ट्रिब्यून के मुताबिक केकेआर ने कुमार संगाकारा को मेंटॉर का पद ऑफर दिया है। संगाकारा 2021 से राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट थे। हालांकि अब वह उससे अलग हो गए। संगाकारा केकेआर का ऑफर लेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। वह आने वाले कुछ समय में तय करेंगे कि उन्हें यह ऑफर लेना है या नहीं।

संगाकारा का करियर

संगाकारा ने अपने क्रिकेटर करियर में 47 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। संगाकारा ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप लगातार 5 शतक लगाए थे। संगाकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। संगाकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20911, लिस्ट ए में 19456 और टी20 6937 हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 से ज्यादा मैच देखे हैं।

अय्यर हैं केकेआर के कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भारत के पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित के पास हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण केकेआर में बॉलिंग कोच हैं। अभिषेक नायर भी इस टीम से जुड़े हुए लेकिन वह भी अब टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles