नई दिल्ली: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के बाद अब फिट हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। हालांकि टीम इंडिया में वापसी से पहले ही सूर्यकुमार यादव की मैदान पर एंट्री होगी। सूर्यकुमार दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने उतर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव हुए फिट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘सूर्यकुमार यादव की रिकवरी अच्छी जा रही है। वह 100 प्रतिशत फिट हैं। सूर्यकुमार भी यह बात जानते हैं।’
दलीप ट्रॉफी मैच से पहले चोटिल हो गए थे सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का हिस्सा हैं। उन्हें इंडिया डी के खिलाफ मैच खेलना था। हालांकि बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट लग गई। वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उन्हें वहां से नेशनल क्रिकेट अकेडमी जाना पड़ा। एनसीए में सूर्यकुमार बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहे।
14 महीने से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं
सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में खेले गए इंडिया ए बनाम इंडिया बी के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आए थे। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इंडिया सी ने अब तक सूर्यकुमार यादव की रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। अगर सूर्य यह मैच खेलते हैं तो यह 14 महीने में उनका पहला रेड बॉल क्रिकेट मैच होगा।
सूर्यकुमार यादव के लिए अहम है दलीप ट्रॉफी
सूर्यकुमार यादव के लिए दलीप ट्रॉफी काफी अहम है। वह इसी के जरिए टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में है। सूर्यकुमार टी20 के कप्तान हैं लेकिन टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्हें बीते साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला हालांकि वह एक ही मैच के बाद चोटिल हो गए थे। वनडे में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 35 पारियों में 25 के औसत से रन बनाए हैं।