नई दिल्ली: भारत में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने जाने के बाद इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला है। नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले भारतीय लेग स्पिनर ने 5 विकेट लेकर डर्बीशायर के बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में 152 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव वाले चहल ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा पांच विकेट हॉल था। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत डर्बीशायर ने अपने आखिरी छह विकेट 10.2 ओवर में सिर्फ 15 रन पर गंवा दिए।
युजवेंद्र चहल ने इस मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए। 34 वर्षीय स्पिनर ने पहली पारी में 16.3 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को 54 रन की बढ़त दिलाने में मदद की। उनकी ही टीम से भारत के ओपनर पृथ्वी शॉ भी खेल रहे हैं। पृथ्वी का बल्ला पहली पारी में नहीं चला था। दूसरी पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। वह पहली पारी में 4 और दूसरी में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है
टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे चहल ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए मेन इन ब्लू के लिए वह आखिरी बार 13 अगस्त, 2023 को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद वह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेले। उन्हें 2022 टी20 विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल चुना गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे।
पृथ्वी शॉ भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर
भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक बनाया था। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने 21 दिसंबर 2020 के बाद से भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। चहल की तरह उन्हें भी बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी 2024 से नजरअंदाज कर दिया था, जिसका दूसरा दौर गुरुवार (12 सितंबर) से अनंतपुर में होने वाला है।