19.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 35 साल की उम्र के बाद कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 9 कप्तानों की लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में भी वो भारत के लिए तेज गति से रन बनाने का काम करते हैं जिससे कि बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाए। रोहित शर्मा की बल्लेबाज उम्र के साथ और निखरती जा रही है और हमने ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी देखा जहां हिटमैन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी की जान हैं और टीम की जीत में वो अहम भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं।

रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए कुछ वक्त ही बचा है, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वो टीम के लिए जमकर रन बनाते हुए नजर आने वाले हैं। बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 साल की उम्र के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाजों की हो तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे स्थान पर जरूर हैं, लेकिन आने वाले दिनों में वो इस लिस्ट में ऊपर भी आ सकते हैं।

35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बा उल हक हैं जिन्होंने 187 पारियों में 7,298 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 118 पारियों में 4,960 रन बनाकर इंंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच मौजूद हैं जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड हैं जिन्होंने 35 की उम्र के बाद बतौर कप्तान 118 पारियों में 4,384 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 104 पारियों में 3,765 रन के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स मौजूद हैं जबकि एलेन बॉर्डर 123 पारियों में 3,734 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने 35 की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक 92 पारियों में 3,501 रन बनाए हैं और उनके पास कई खिलाड़िओं को पीछे छोड़ने का मौका है क्योंकि वो अभी खेल रहे हैं जबकि उनके ऊपर जितने भी पूर्व कप्तान हैं वो सभी रिटायर हो चुके हैं। इस लिस्ट में स्टीव वॉ 7वें, इमरान खान 8वें और इंजमाम उल हक 9वें नंबर पर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 35 साल की उम्र के बाद कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

7,298 रन – मिस्बाह-उल-हक (187 पारी)
4,960 रन – ग्राहम गूच (118 पारी)
4,384 रन – क्लाइव लॉयड (118 पारी)
3,765 रन – विवियन रिचर्ड्स (104 पारी)
3,734 रन – एलन बॉर्डर (123 पारी)
3,501* रन – रोहित शर्मा (92 पारी)
3410 रन – स्टीव वॉ (80 पारी)
3108 रन – इमरान खान (97 पारी)
2879 रन – इंजमाम-उल-हक (75 पारी)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles