भोपाल: कैम्पियन स्कूल भोपाल के रोलर स्केटर्स छात्रों ने हाल ही में नाडियाड गुजरात के स्केटिंग रिंक में सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, एवं पाँच रजत पदक प्राप्त कर कुल आठ पदकों पर अपना कब्जा जमाया। कैम्पियन की स्केटर्स रिशिका चावड़ा ने 2 स्वर्ण, अर्जुन ठाकुर ने 1 स्वर्ण, तेगबीर सिंह ने 2 रजत, संभव मिश्रा, ओजस राणा और दिव्यांश लगलवार ने 1 रजत पदक हासिल किया।
सभी स्केटर्स ने कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की हैं। इन सभी स्केटर्स ने सीबीएसई वेस्ट जोन रोलर स्केटिंग में अंडर 8 से लेकर अंडर 18 बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में क्वाडस व इनलाईन कैटेगरी में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन दीयू के सी.बी.एस.ई विद्यालयों के लगभग 1200 खिलाड़ी ने भाग लिया था।
यह सभी पदक जीतने वाले स्केटर्स सीबीएसई की नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। यह नेशनल प्रतियोगिता आगामी अक्टूबर माह में 23 से 27 तारिख को बेलगाम कर्नाटक में आयोजित की जायेगी। प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फादर आलोक कुजूर एस.जे. व शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी जोंसी कोशी ने ने कोच संजय मिश्रा व सभी छात्रों को इस प्रतियोगिता में पदक जीतने पर हार्दिक बधाईयाँ दी।