नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया और एक-एक करके धराशाई होते चले गए। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाकर तो वहीं लगभग 2 साल के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने 39 रन बनाकर टीम के स्कोर को कुछ संभालने का काम किया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नजमुल हुसैन शांतो का ये फैसला बिल्कुल सही रहा।
पहली पारी में भारत ने अपने पहले 3 विकेट तो सिर्फ 34 रन के स्कोर पर गंवा दिए और टीम इंडिया के पहले तीन विकेट रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में गिरा। यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शुभमन गिल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 8 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। कोहली ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए और इन तीनों को तेज गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया।
यशस्वी ने खेली 56 रन की पारी
इस मैच के जरिए केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी की, लेकिन उनका भी बल्ला नहीं चल पाया और 52 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि ऋषभ पंत ने इस मैच में काफी अच्छा फाइट किया और लगभग दो साल के बाद टेस्ट खेल रहे पंत ने 52 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल की जितनी तारीफ की जाए कम है। बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल पिच पर उन्होंने 118 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। जायसवाल का बांग्लादेश के खिलाफ ये पहला टेस्ट अर्धशतक रहा। वो पहली बार भारतीय धरती पर इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन पहले ही मैच में शानदार रहा।
रोहित, कोहली, गिल व राहुल ने बनाए 28 रन
पहली पारी में भारत के टॉप 6 में से 4 बल्लेबाजों यानी रोहित, कोहली, गिल और राहुल ने मिलकर 28 रन बनाए तो वहीं यशस्वी और पंत ने मिलकर टीम के लिए 95 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद 4 विकेट ले चुके थे जबकि मेंहदी हसन मिराज और नावेद राणा ने एक-एक सफलता हासिल की थी। हसन महमूद ने पहली पारी में कोहली, रोहित, गिल और पंत को आउट किया।