37 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

यशस्वी ने 2024 में लगाए हैं सबसे ज्यादा बाउंड्रीज, रोहित ने भी बनाया यह टेस्ट रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया था और अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जो भारत में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने खासतौर पर दूसरे टेस्ट मैच में जमकर रन बनाए। यशस्वी ने अपनी दोनों पारियों के दौरान खूब बाउंड्रीज भी लगाए और वो साल 2024 में अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने भी टेस्ट की अपनी 58 पारियों के बाद बतौर ओपनर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

यशस्वी ने 2024 में लगाए हैं सबसे ज्यादा बाउंड्रीज

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में साल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने का कमाल किया है जिसकी संख्या 134 रन है। उन्होंने अब तक खेले 8 टेस्ट की 15 पारियों में 105 चौके और 29 छक्के लगाए हैं। यशस्वी ने इन मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 929 रन भी बनाए हैं। इस साल अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कामिंदु मेंडिस हैं जिन्होंने कुल 116 बाउंड्रीज लगाए हैं तो वहीं 106 बाउंड्रीज के साथ बेन डकेट तीसरे नंबर पर हैं जबकि इस लिस्ट में 83 बाउंड्रीज के साथ शुभमन गिल छठे स्थान पर हैं।

इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले प्लेयर्स

134 – यशस्वी जयसवाल
116 – कामिंदु मेंडिस
106 – बेन डकेट
97 – जो रूट
96 – ओली पोप
83 – शुबमन गिल</p>

रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाज भारत की तरफ से 58 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 31 रन बनाए और वो सुनील गावस्कर से आगे निकल गए। रोहित अब 58 पारियों के बाद टेस्ट में बतौर भारतीय ओपनर 2594 रन बना चुके हैं और वो गावस्कर से आगे निकल गए जिन्होंने इतनी ही पारियों के बाद बतौर ओपनर टेस्ट में 2576 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 3157 रन के साथ वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर मौजूद हैं।

भारतीय ओपनर के तौर पर 58 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन

3157 रन – वीरेंद्र सहवाग
2825 रन – गौतम गंभीर
2594 रन – रोहित शर्मा
2576 रन – सुनील गावस्कर
2537 रन – मुरली विजय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles