नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रुक की पारी की वजह से पाकिस्तान को इस मैच में पारी और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान में मिली इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब हो गई और सबसे नीचे खिसक गई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीट दिया था और अब इंग्लैंड ने भी उसे पहले टेस्ट में बुरी तरह से हरा दिया।
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के दोहरे शतक और हैरी ब्रुक के तिहरे शतक की मदद से 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी की घोषणा करी दी। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 220 के स्कोर पर आउट कर दिया और मैच को पारी और 47 के स्कोर पर आउट कर दिया। पाकिस्तान को इस हार का खमियाजा भुगतना पड़ा और WTC अंकतालिका में वो सबसे निचले पायदान पर आ गई तो वहीं इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है। इस मैच से पहले पाकिस्तान 8वें नंबर पर था जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर ही था।
पाकिस्तान 9वें पायदान पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में पाकिस्तान की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उनसे 2 में हार मिली है जबकि 6 मैचों में जीत मिली है। उसकी जीत का प्रतिशत अभी 16.67 है और वो अंकतालिका में 9वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं भारत की बात करें तो भारतीय टीम पहले स्थान पर 74.24 फीसदी जीत के साथ मौजूद है। भारत ने अब तक 11 में से 8 मैच जीते हैं जबकि 2 मैच हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने 17 में से अपना 9वां मैच जीता है जबकि उसे 7 मैचों में हार मिली है। एक मैच इंग्लैंड की टीम ने अब तक ड्रॉ खेली है और उसके जीत का प्रतिशत 45.59 है।