पुणे: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का समर्थन किया है। गंभीर का कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं से ज्यादा टीम प्रबंधन की राय मायने रखती है। केएल राहुल का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं चला था जिस कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। राहुल पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए थे।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। टीम में केएल राहुल को जगह मिलेगी या नहीं, यह पूछे जाने पर मैच से पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है ये मायने नहीं रखता। टीम प्रबंधन और नेतृत्व समूह क्या सोचता है, यह जरूरी है। केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने कठिन पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में सधी हुई पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में राहुल ने 68 रन बनाए थे।
राहुल में बड़ा स्कोर करने की क्षमता
गंभीर ने कहा, मुझे यकीन है कि राहुल को पता होगा कि उन्हें बड़े स्कोर करने होंगे और उनके पास ऐसा करने की क्षमता है। इसलिए उन्हें टीम का समर्थन रहता है। सभी लोग जज करते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मतलब ही आंका जाना है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी, लेकिन उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सरफराज ने पहले मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था, जिससे राहुल के लिए स्थिति कठिन हो गई है। गंभीर ने कहा, क्रिकेट एक ऐसा ही खेल है। अगर हमने कानपुर जैसे दिनों का आनंद लिया है तो हमें बंगलुरू में जो हुआ उसे सहना होगा। हमने शेष ढाई दिन बल्लेबाजी करने का कोई इरादा नहीं दिखाया।