नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बवाल का चोली-दामन का संबंध है। एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा सामने आ जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार (27 अक्टूबर) को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिला। मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम के इस्तीफे के बाद कप्तान बनाया गया। एक दिन बाद ही साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के व्हाइट क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और चैंपियंस ट्रॉफी में 4 महीने से भी कम का समय है। इस बीच कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को जानकारी दी कि कर्स्टन का व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है।
जेसन गिलेस्पी जिम्मेदारी संभालेंगे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के कोच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी जिम्मेदारी संभालेंगे। कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। उन्हें अप्रैल 2024 में 2 साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोच बनाया था। वह 6 महीने भी इस पद पर नहीं रहे। पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर कर्स्टन का पहला बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका में टी20 विश्व कप था।
कर्स्टन के कोचिंग कार्यकाल की खराब शुरुआत
कर्स्टन के कोचिंग कार्यकाल की खराब शुरुआत हुई। अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के कारण पाकिस्तान टी20 विश्व कप से सबसे पहले राउंड से बाहर हो गया। कुछ महीनों बाद बाबर आजम ने दूसरी बार व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया। लेकिन तब यह माना रहा था कि कर्स्टन को अपने पैर जमाने और एक टीम विकसित करने के लिए समय चाहिए, खासकर 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर, जो लगभग तीन दशकों में पाकिस्तान की पहली आईसीसी टूर्नामेंट है।