नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट करीब है। लगातार दो मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय कैंप में रणनीति बनाने पर विचार किया जा रहा है। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था, वो कारनामा न्यूजीलैंड ने कर दिखाया। भारतीय टीम भले ही सीरीज हार गई हो, लेकिन अब पलटवार की बारी है। इस बीच खबर सामने आई है कि तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हो सकता है कि हर्षित राणा तीसरे टेस्ट में एक नवंबर से मुंबई में खेलते हुए नजर आएं।
हर्षित राणा को मिल सकता है मुंबई टेस्ट में खेलने का मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब इंडियन एक्सप्रेस की खबर सामने आई है, इसमें कहा गया है कि तीसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में शमिल किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो ये हर्षित राणा का इंटरनेशनल डेब्यू भी होगा। इससे पहले वे भारतीय टीम में शामिल तो होते रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का चांस नहीं मिला है। लेकिन अब हो सकता है कि एक नवंबर वो तारीख हो, जब हर्षित भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर नजर आएं। हालांकि अभी इसके लिए बीसीसीआई की ओर से अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप में से किसी एक को दिया जा सकता है रेस्ट
हर्षित राणा की अगर अगले मैच के लिए टीम इंडिया में एंट्री होती है तो ये भी पक्का है कि वे खेलते हुए भी नजर आएंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप में से किसी एक को रेस्ट दिया जा सकता है। आकाश दीप तो इस सीरीज का एक ही मैच खेले हैं, लेकिन बुमराह लगातार खेल रहे हैं। अब सीरीज से हाथ से चली गई है और अगले महीने से टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। उसके लिए जसप्रीत बुमराह का फिट रहना बहुत जरूरी है, ऐसे में हो ना हो, उन्हें रेस्ट दिया जाए और उनकी जगह राणा को खेलने का मौका मिले। हालांकि आखिरी फैसला क्या होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
आईपीएल में केकेआर के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर होंगे रिटेन
इस बीच एक पेंच ये भी है कि आईपीएल 2025 के रिटेंशन की तारीख 31 अक्टूबर है। वहीं तीसरा टेस्ट एक नवंबर से होगा। ऐसे में अगर केकेआर ने उन्हें अपने साथ ही रिटेन किया तो वे बतौर अनकैप्ड प्लेयर की रिटेन होंगे। क्योंकि रिटेंशन उससे पहले ही हो जाएगा। लेकिन आईपीएल में केकेआर के लिए हर्षित राणा ने जिस तरह की गेंदबाजी है, उसके बाद उनका रिटेन होना पक्का है। देखना ये होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर जब हर्षित भारत के लिए खेलेंगे तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।