22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज , घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले बने दूसरे भारतीय कप्तान

नई दिल्ली
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत का 0-3 से सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया घर पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले हारी हो। इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह घर पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने इस मामले मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है।

रोहित शर्मा ने अभी तक बतौर कप्तान घर पर 16 मैच खेले हैं, जिसमें अभी तक वह 5 मुकाबले हार चुके हैं। वहीं अजहरुद्दीन और कपिल देव ने घर पर अपनी कप्तानी में 4-4 मैच हारे थे। इस लिस्ट में टाइगर पटौदी 27 में से 9 मैच हारकर टॉप पर हैं। वहीं बात एमएस धोनी और विराट कोहली की करें तो, धोनी ने भारतीय सरजमीं पर 30 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच हारी। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत घर पर सिर्फ दो मैच हारा था।

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान
5* – रोहित शर्मा (16 मैच)
4 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन (20 मैच)
3 – बिशन सिंह बेदी (8 मैच)
3 – सौरव गांगुली (21 मैच)
3 – सचिन तेंदुलकर (12 मैच)

भारत ने इसी के साथ घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाई है। इससे पहले टीम 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज हारा था।

बात मुकाबले की करें तो, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 263 रन बोर्ड पर लगा 28 रनों की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई थी और भारत को 147 रनों का टारगेट मिला था। इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत दूसरी पारी में 121 रनों पर ही सिमट गया। इस तरह न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट 25 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles