नई दिल्ली: लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा एक से अधिक टेस्ट मैच मिस करते हैं तो पूरी सीरीज में उन्हें कप्तानी नहीं करनी चाहिए। बतौर खिलाड़ी दौरे पर होना चाहिए। गावस्कर ने दो टूक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन से स्पष्टता की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान का पहला मैच खेलना महत्वपूर्ण है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच से चूक सकते हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह उपकप्तान थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी इसे लेकर कुछ नहीं कह सकते।
कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “देखिए कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी होता है। अगर इंजर्ड हो गया तो बात अलग है, पर जब आपका जो लीडर है पहले ही बैटल में अवेलेबल नहीं है तो फिर डिप्टी लीडर पर जो प्रेसर बनता है वो अलग सा प्रेसर होता है। उसको फिर जिम्मेदारी लेना कप्तानी की वो आसान नहीं होगा। “
अजीत अगरकर, भाई आपको जो करना है रेस्ट करना रेस्ट कर लो
सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे पता नहीं हम भी पढ़ते आए हैं कि पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा। शायद आप कह रह हैं कि दूसरे में भी नहीं खेलेंगे। तो अगर ऐसी बात है तो मैं यह कहता हूं अभी-अभी भारतीय सेलेक्शन कमिटी को ये बोलना चाहिए…अजीत अगरकर को ये बोलना चाहिए भाई आपको जो करना है रेस्ट करना रेस्ट कर लो, जो भी आपकी पर्सनल रीजन है।”
अगर आप 2/3 मिस कर रहे हैं तो आप इस टूर के लिए प्लेयर के नाते जाइए
सुनील गावस्कर ने कहा, “अगर आप 2/3 मिस कर रहे हैं तो आप इस टूर के लिए प्लेयर के नाते जाइए। दूसरे टेस्ट-तीसरे टेस्ट आपको जब चाहिए जाइए। पर हम इस टूर का कप्तान बदलकर जो वाइस कैप्टन है उसको हम कप्तान बनाएंगे क्योंकि क्लैरिटी होनी चाहिए। कप्तानी की जम्मेवारी है। खासकर हम यहां 3-0 हार गए हैं तो लीडर को होना जरूरी है। बिल्कुल जरूरी है।”