22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

IND vs SA 1st T20: ये है भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया की टी20 टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टीम इस दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव भारत के फुल टाइम टी20 कप्तान बनने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत चुके हैं और अब बारी साउथ अफ्रीका की है। सूर्या की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज को जीतकर हैट्रिक पूरी करें।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद भारत-साउथ अफ्रीका पहली बार कोई टी20 मैच खेलेंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण हैं क्योंकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका पर दवाब होगा जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-3 से टी20 सीरीज में हार मिली थी साथ ही आयरलैंड के खिलाफ इस टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला था। हालांकि घरेलू मैदान पर प्रोटियाज भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया कोशिश करेगी की वो जीत से सीरीज का आगाज करें।

रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पहली बार रमनदीप सिंह को भारतीय टी20 टीम में मौका दिया गया जिन्होंने आईपीएल 2024 और इमर्जिंग एशिया कप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावना है कि उन्हें डेब्यू का मौका दिया जाए। भारत के लिए पारी की शुरुआत संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। हालांकि अभिषेक की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है जो पिछले कुछ मैचों में लगातार फेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर टीम में बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार उतर सकते हैं।

वरुण या रवि में से किसी एक को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे नंबर पर तिलक वर्मा तो वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवें, रिंकू सिंह छठे जबकि रमनदीप सिंह सातवें और अक्षर पटेल 8वें स्थान पर नजर आ सकते हैं। स्पिन की बात करें तो इसमें अक्षर के साथ देने के लिए वरुण चक्रवर्ती या फिर रवि बिश्नोई में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में हो सकता है। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और आवेश खान टीम में हो सकते हैं तो वहीं तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं।

पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टियन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला।

भारत-साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड
  • भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 15 T20I मैच जीते हैं।
  • साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अब तक 11 T20I मैच जीते हैं।
  • 2023 के बाद भारत का यह पहला साउथ अफ्रीका दौरा है।
  • 2023 में T20I सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था, एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles