16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

संजू सैमसन ने तिलक के साथ मिलकर तोड़ा रोहित-रिंकू का बड़ा कीर्तिमान, संजू सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा का बल्ला जमकर चला। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 2-2 शतक लगाने में सफलता हासिल की। इस सीरीज के आखिरी मैच में संजू और तिलक ने जो बल्लेबाजी वो यादगार बन गया। इस मैच में संजू ने नाबाद 109 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर इस मैच में नाबाद 210 रन की साझेदारी करते हुए रोहित शर्मा और रिंकूं सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि संजू सैमसन साल 2024 में भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

संजू सैमसन के नाम सबसे ज्यादा रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में नाबाद 109 रन की पारी खेलने के बाद संजू सैमसन साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस साल अब तक संजू ने 13 मैचों की 12 पारियों में 180.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 436 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने अब तक 18 मैचों की 17 पारियों में 429 रन बनाए हैं।

संजू-तिलक ने तोड़ा रोहित-रिंकू का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के नाम पर दर्ज था। इन दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 190 रन की साझेदारी की थी, लेकिन अब संजू और तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 210 रन की साझेदारी करते हुए दोनों को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए।

T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

210* रन – संजू/तिलक बनाम साउथ अफ्रीका
190* रन – रोहित/रिंकू बनाम अफगानिस्तान
176 रन – दीपक हुडा/संजू बनाम आयरलैंड
173 रन – संजू/सूर्या बनाम बांग्लादेश
165 रन – रोहित/राहुल बनाम श्रीलंका
165 रन – जायसवाल/गिल बनाम वेस्टइंडीज
160 रन – रोहित/धवन बनाम आयरलैंड
158 रन – रोहित/धवन बनाम न्यूजीलैंड

ओवरसीज में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शतक

5 – ऋषभ पंत
2 – संजू सैमसन
2 – केएल राहुल
1 – राहुल द्रविड़
1 – विजय मांजरेकर
1 – अजय रात्रा
1 – रिद्धिमान साहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles