नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ जब से भारत को हार मिली है तबसे चेतेश्वर पुजारा चर्चा में हैं। फैंस इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चोट लग गई जिसके बाद फिर से यही डिमांड होने लगी। पुजारा की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब एंट्री तय हो गई लेकिन वह उस रूप में नहीं दिखेंगे जिसमें फैंस उन्हें देखना चाहते हैं।
चेतेश्वर पुजारा बनेंगे कमेंटेटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। वह टीम इंडिया के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे लेकिन उनके खेल पर बात करेंगे। पुजारा को इस सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। पुजारा हिंदी पैनल का हिस्सा होंगे। चेतेश्वर पुजारा जब टीम का हिस्सा होते हैं तो वह तीसरे नंबर पर उतरते हैं। उसी स्थान पर अब शुभमन गिल खेलते हैं। गिल के चोटिल होने के बावजूद पुजारा को टीम में मौका नहीं मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने 2018-19 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने सात पारियों में 521 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने 274 रन बनाए थे। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे। पुजारा ने उस दौरे पर तीन अर्धशतक लगाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद संजय मांजरेकर ने उनकी आलोचना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं।”