28.9 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

Champions Trophy की मेजबानी का दावा करने वाले पाकिस्तान में हुआ हादसा, अपनी ही खिलाड़ियों को नहीं दे पाए सुरक्षा

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत की नजरें इस समय पाकिस्तान पर टिकी हुई है। वह देश जो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में नहीं करना चाहता है। वह लगातार दावा कर रहा है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की शानदार मेजबानी करेगा। इस बीच वहां एक चैंपियनशिप के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसने बोर्ड को राष्ट्रीय चैंपियनशिप रद्द करने को मजबूर कर दिया। इस हादसे में पांच खिलाड़ियों की जान बाल-बाल बच गई।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समाप्त की चैंपियनशिप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि टीम होटल में आग लग गई। पीसीबी ने टूर्नामेंट में हिस्साले रही पांच टीम और टीम अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा फ्लोर बुक करा रखा था।

आग के समय कमरे में थी पांच महिला खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे। सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं। इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।’’ पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है।’’

पाकिस्तान किसी होटल में खिलाड़ियों को रोकने का इंतजाम करना चाहता था। हालांकि कराची में चल रहे डिफेंस एग्जीबिशन के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाया। बोर्ड के लिए 100 कमरों का इंतजाम करना संभव नहीं हो पाया। बोर्ड ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में ऱते हुए फैसला किया है। टूर्नामेंट के विजेता का फैसला चार मैचों के बाद दो टीमों के बीच होने वाले फाइनल से होगा। इसकी तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles