नई दिल्ली: भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। रन के लिहाज से टेस्ट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये दूसरी सबसे बड़ी जीत भी रही। वहीं पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारत ने पहली बार कंगारू टीम को हराया। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने की थी और उनकी कप्तानी कमाल की रही। इस टेस्ट में भारत की गेंदबाजी शानदार रही तो वहीं दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाज स्तरीय रही और यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी भी निकली। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 81वां शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 30वां शतक भी रहा। भारत की जीत के बाद कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।
कोहली ने पुजारा को छोड़ा पीछे
भारत के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में कोहली का ये 14वां शतक रहा। भारत की तरफ से जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब कोहली तीसरे नंबर पर आ गए और पुजारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 13 शतक लगाए थे। भारत की तरफ से जीते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर 20 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि 15 शतक के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं।
गांगुली से आगे निकले कोहली
SENA देशों में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर 8 शतक के साथ आ गए। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 7 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 10 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं जबकि 9 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं।
SENA देश में जीत में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
10 – रोहित शर्मा
9 – सचिन तेंदुलकर
8 – विराट कोहली
7 – सौरव गांगुली