नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में किया गया और इसके जरिए सीएसके ने अपनी नई टीम तैयार कर ली। इस टीम ने इस नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसके बाद 20 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी 25 खिलाड़ियों का दल पूरा कर लिया। सीएसके ने अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों पर भी दांव खेला जिसमें, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, आर अश्विन जैसे खिलाड़ी भी रहे। अश्विन की इस टीम में 9 साल के बाद वापसी हुई।
अब सीएसके की एक नई टीम सबके सामने आ चुकी है, लेकिन अगले सीजन में इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसके बारे में बात करते हैं। सीएसके की कप्तानी पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में आ चुकी थी और वो अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम में एमएस धोनी भी बने हुए हैं जिन्हें अगले सीजन के लिए इस टीम ने अनकैप्ड प्लेयर के रूप में 4 करोड़ में रिटेन किया था।
ऋतुराज-कॉनवे कर सकते हैं ओपन
अगले सीजन के लिए टीम के ओपनर के रूप में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे तो वहीं डेवोन कॉनवे उनका साथ निभाएंगे। आईपीएल 2024 में इंजरी की वजह से कॉनवे सीएसके के लिए नहीं खेल पाए थे, लेकिन एक बार फिर से कॉनवे इस टीम का हिस्सा हैं। तीसरे नंबर पर रचिन रवींद्र हो सकते हैं जो पिछले सीजन में इसी नंबर पर सीएसके के लिए खेले थे और फिर से इस टीम का हिस्सा बन चुके हैं। चौथे नंबर पर राहुल त्रिपाठी खेल सकते हैं जिसे इस टीम ने 3.40 करोड़ में इस बार खरीदा है।
सीएसके के लिए पिछले कुछ सीजन से शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं जो अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं तो वहीं छठे नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा होंगे जिसे इस टीम ने 18 करोड़ में रिटेन किया था। एमएस धोनी टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और वो सातवें नंबर पर खेल सकते हैं। टीम की प्लेइंग इलेवन में अश्विन भी हो सकते हैं जो बैटिंग भी कर लेते हैं तो वहीं तेज गेंदबाज के रूप में मीथाश पथिराना और खलील अहमद बेस्ट हो सकते हैं। टीम में नूर अहमद के रूप में एक अन्य स्पिनर भी हो सकते हैं जिसे इस सीजन में सीएसके ने 10 करोड़ में खरीदा है।
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, मीथाशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़, रविंद्र जडेजा – 18 करोड, शिवम दुबे – 12 करोड़, मथीशा पथिराना – 13 करोड़, एमएस धोनी (अनकैप्ड) – 4 करोड़, डेवोन कॉनवे- 6.25 करोड़, राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़, रचिन रवींद्र- 4 करोड़, आर अश्विन- 9.75 करोड़, खलील अहमद- 4.80 करोड़, नूर अहमद- 10 करोड़, विजय शंकर- 1.20 करोड़, सैम करन- 2.40 करोड़, शेख रशीद- 30 लाख, अंशुल कंबोज- 3.40 करोड़, मुकेश चौधरी- 30 लाख, दीपक हुडा- 1.70 करोड़, गुरजपनीत सिंह- 2.20 करोड़, नाथन एलिस- 2 करोड़, जेमी ओवर्टन- 1.50 करोड़, कमलेश नागरकोटी- 30 लाख, रामकृष्ण घोष- 30 लाख, श्रेयस गोपाल- 30 लाख, वंश बेदी- 55 लाख, आंद्रे सिद्धार्थ- 30 लाख।