नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन मार्च 2025 में खेला जाएगा। लेकिन इसकी तैयारी की महत्वपूर्ण कड़ी यानी नीलामी का काम पूरा हो गया है। इस बीच आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक आरसीबी ने कई सारे खिलाड़ी अपने पाले में किए हैं। इसमें एक नाम इंग्लैंड के स्टार लियाम लिविंगस्टन का भी है। खास बात ये है कि जब एक तरफ जेद्दा में आईपीएल की नीलामी चल रही थी, उसी वक्त लियाम लिविगस्टन टी10 लीग में कहर बरपा रहे थे। उनकी बल्लेबाजी का आलम ये था उन्होंने 333 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
आबु धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं लियाम लिविंगस्टन
आबु धाबी में इस वक्त टी20 लीग खेली जा रही है। दस ओवर के इस मुकाबले में 25 नवंबर को दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। इसके बाद जब बांग्ला टाइगर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लियाम लिविंगस्टन भी उसमें मौजूद थे। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लियाम लिविगस्टन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 15 बॉल पर ही 50 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और 5 आसमानी छक्के आए। उनका स्ट्राइक रेट 333.33 का था।
आरसीबी ने 8.75 करोड़ में खरीदा है
लियाम लिविंगस्टन की जबरदस्त पारी की बदौलत ही बांग्ला टाइगर्स ने ये मुकाबला 9.4 ओवर में ही सात विकेट से जीत लिया। जब ये मैच चल रहा था तभी जेद्दा में आईपीएल की नीलामी भी जारी थी। यानी दोनों काम साथ साथ चल रहे थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके लियाम लिविगस्टन को इस बार आरसीबी ने अपने पाले में किया है। उनके लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। माना जा रहा है कि मार्च में होने वाले आईपीएल में लियाम को आरसीबी की ओर से फिनिशर की भूमिका दी जाएगी और वे गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई देंगे।
आईपीएल में ऐसा है लियाम का रिकॉर्ड
टीम ने जिस उम्मीद के साथ ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया था, वही काम अब लियाम को दिया गया है। मैक्सवेल मोटी रकम लेने के बाद भी कुछ नहीं कर सके, इसलिए इस बार टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अगर लियाम के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच खेलकर 939 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 162.46 का है और वे 28 के औसत से रन बना रहे हैं। वहीं उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं। वे टीम के लिए एक मैच विनर बन सकते हैं। लेकिन सवाल है कि क्या वे तब तक इसी फार्म में बने रहेंगे, जैसा इस वक्त कर रहे हैं।