भोपाल: आरजीपीवी राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रीवा और जबलपुर ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दोनों मुकाबले भोपाल के आरजीआई क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए, जहां खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।
पहले क्वार्टर फाइनल में रीवा ने सागर को 5 विकेट से हराया। सागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए। टीम के कप्तान आन दुबे ने 14 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम का कुल स्कोर बड़ा नहीं हो सका। रीवा के गेंदबाज शिवेंद्र कुमार नामदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि फैज़ खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में, रीवा ने 13.5 ओवर में 108 रन बनाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान सत्यम् सरमानी ने 23 गेंदों पर 41 रन की आक्रामक पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित की।दूसरे क्वार्टर फाइनल में जबलपुर ने इंदौर को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 195 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अंबर शर्मा ने 54 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अनिकेत पाटिल ने 38 रन का योगदान दिया। जबलपुर के गेंदबाज उत्कर्ष झारिया ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। इंदौर की टीम दबाव में बिखर गई और 13.5 ओवर में मात्र 94 रन पर ऑलआउट हो गई। इन जीतों के साथ, रीवा और जबलपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।